Human trial of indigenous vaccine COVAXIN is commencing at AIIMS, Delhi. AIIMS director Dr Randeep Guleria said on Monday that phase 2 of the corona vaccine is being tested in AIIMS Delhi after phase one. It is a dormant virus from which human life has to be protected. Dr. Randeep Guleria said that many people have registered to participate in the trial. So far 1800 volunteers have registered. Results of this phase will be with us after two-three months. After giving the vaccine, we will see if Andy Bowdys is developing in that person. And big news of the day.
दिल्ली के AIIMS में स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो रहा है. एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को कहा कि कोरोना वैक्सीन का फेज एक के बाद एम्स दिल्ली में फेज 2 का ट्रायल हो रहा है. ये एक निष्क्रिय वायरस है जिससे मानव जीवन की रक्षा की जानी है. डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए काफी लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अभी तक 1800 वॉलंटियर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. दो-तीन महीने बाद इस फेज के रिजल्ट हमारे पास होंगे. वैक्सीन देने के बाद हम देखेंगे कि उस शख्स में एंडी बॉडिज विकसित हो रहे हैं या नहीं. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi